Banking Jobs: बैंकिंग जॉब के लिए सुनहरा मौका, SBI में ऑडिटर के 1194 पदों पर निकली भर्ती, 25 मार्च से पहले करें आवेदन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 21, 2025, 13:09 IST
Banking Jobs: बैंकिंग सेक्टर में काम करने को इच्छुक युवक और युवतियों के लिए खुशखबरी है. बैंकिग सेवा में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 है. एसबीआई में समवर्ती लेख…और पढ़ें
बैंक में काम करते हुए का फोटो
हाइलाइट्स
एसबीआई में 1194 समवर्ती लेखा परीक्षक पदों पर भर्तीआवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 हैभर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है
भीलवाड़ा. बैंकिंग सेक्टर में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह खबर बहुत काम की साबित हो सकती है. अगर आप भी बैंक में काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह सपना पूरा करने वाली खबर है. एसबीआई और पूर्ववर्ती सहयोगी बैंकों के सेवानिवृत बैंक अधिकारियों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025यह भर्ती कांट्रैक्ट बेसिस पर आयोजित की जा रही है जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसमें अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. एसबीआई में समवर्ती लेखा परीक्षक के 1194 पदों पर नौकरी निकाली गई है. इसके साथ ही एसबीआई कोनकरेंट ऑडिटर पद के लिए आवेदन फॉर्म 18 फरवरी से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 रखी गई है.
भर्ती के लिए नि:शुल्क आवेदन फॉर्म की सुविधा इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यानी सभी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए नि:शुल्क आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 60 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 63 वर्ष तक रखी गई है. इसमें आयु की गणना 18 फरवरी 2025 के अनुसार की जाएगी जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
क्रेडिट, ऑडिट या विदेशी मुद्रा को मिलेगी वरीयता इस भर्ती के लिए कोई विशिष्ट शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है. इसमें क्रेडिट, ऑडिट या विदेशी मुद्रा से संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले सेवानिवृत अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास सेवा का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए.
इस तरह होगा आपका सिलेक्शन इसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों को योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा फिर अभ्यर्थियों का 100 अंकों का साक्षात्कार होगा जिसमें न्यूनतम योग्यता स्कोर बैंक द्वारा तय किया जाएगा फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा.
इस तरह करें आवेदन एसबीआई बैंक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके लिए सबसे पहले एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. https://sbi.co.in/web/careers/current-openings फिर रिक्रूटमेंट ऑप्शन में एसबीआई रिटायर्ड बैंक ऑफिसर भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है और अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है. इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है. अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने हैं फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी चेक करें और इसे फाइनल सबमिट कर दें अंत में भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें. अंतिम तिथि के बाद किसी भी माध्यम से भरे गए आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसलिए समय सीमा का जरूर ध्यान रखें.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 21, 2025, 13:09 IST
homecareer
बैंकिंग सेक्टर में काम करने का पूरा होगा सपना, 1194 पदों पर निकली भर्ती