IIFA 2025 Venue Date Latest Update Bollywood Celebs Treasure Hunt Program

Agency:Local18
Last Updated:February 21, 2025, 12:51 IST
IIFA अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर के JECC (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में होगा.इस ग्रैंड इवेंट के टिकट की कीमत ₹2,000 से लेकर ₹1.5 लाख तक रखी गई है.कई प्रीमियम बॉक्स पहले ही सोल्ड आउट ह…और पढ़ेंX
आईफा अवार्ड ट्रेजर हंट
निशा राठौड़/उदयपुर – इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 से पहले राजस्थान में पर्यटन को प्रमोट करने के लिए ‘ट्रेजर हंट’ की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत बॉलीवुड सितारे, टीवी कलाकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर शूटिंग कर रहे हैं. अभिनेत्री करिश्मा तन्ना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुखमनी गंभीर इस अभियान के तहत बुधवार रात उदयपुर पहुंचीं. सिटी पैलेस स्थित शिव निवास होटल में मेवाड़ी परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया.
पर्यटन स्थलों पर शूटिंग जारीकरिश्मा तन्ना और सुखमनी गंभीर ने सिटी पैलेस में अपने शूटिंग शेड्यूल को पूरा किया. इसके बाद वे पिछोला झील, अमराई घाट और गणगौर घाट पर भी शूटिंग करेंगी. इस दौरान ड्रोन कैमरों की मदद से शहर के हेरिटेज स्थलों, झीलों और ऐतिहासिक धरोहरों को रिकॉर्ड किया जाएगा. शूटिंग के दौरान दोनों कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी तस्वीरें शेयर कीं, जिससे इन स्थलों को और अधिक लोकप्रियता मिलने की उम्मीद है.
IIFA 2025 में प्रदर्शित होगी शूटिंग क्लिपउदयपुर की खूबसूरती और सांस्कृतिक विरासत को प्रमोट करने के लिए इस शूटिंग की क्लिप सबसे पहले IIFA अवॉर्ड्स 2025 में प्रदर्शित की जाएगी. इसके बाद इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाएगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.
शूटिंग के लिए बदले गए कलाकारइस शूटिंग के लिए पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा माखीजा (रिबेल किड) और मिर्जापुर फेम अली फजल को चुना गया था. हालांकि, अपूर्वा माखीजा के इंडियाज गॉट टैलेंट शो में विवादास्पद बयान देने के बाद मेवाड़ के संगठनों ने उनका विरोध किया, जिसके चलते उनका नाम हटा दिया गया. बाद में अली फजल को भी सूची से हटा दिया गया और उनकी जगह करिश्मा तन्ना और सुखमनी गंभीर को शामिल किया गया.
क्या है IIFA 2025 में टिकट की कीमत?IIFA अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर के JECC (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में होगा. इस ग्रैंड इवेंट के टिकट की कीमत ₹2,000 से लेकर ₹1.5 लाख तक रखी गई है, जिनमें से कई प्रीमियम बॉक्स पहले ही सोल्ड आउट हो चुके हैं. इस अवॉर्ड नाइट में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर जैसे सितारे परफॉर्म करेंगे. ये पहली बार है जब IIFA अवॉर्ड्स राजस्थान में आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे राज्य के पर्यटन और फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 21, 2025, 12:49 IST
homeentertainment
राजस्थान में IIFA 2025 का ‘ट्रेजर हंट’, बॉलीवुड सितारों का लगा जमावड़ा