100 टेस्ट खेलने वाले ग्राहम थोर्प ने की खुदकुशी, पत्नी का दावा- डिप्रेशन में था क्रिकेटर, परिवार की चिंता में ली जान

नई दिल्ली. इंग्लैंड के क्रिकेटर ग्राहम थोर्प की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है. थोर्प की पत्नी अमांडा ने दावा किया है कि यह सामान्य मौत नहीं, बल्कि आत्महत्या थी. अमांडा ने बताया है कि ग्राहम थोर्प डिप्रेशन से जूझ रहे थे और इसी के चलते उन्होंने अपनी जान ले ली. 55 वर्षीय क्रिकेटर की 5 अगस्त को मौत हुई थी.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और सरे क्रिकेट क्लब ने 5 अगस्त को जानकारी दी थी कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने 100 टेस्ट और 82 वनडे खेले थे. बाएं हाथ के बैटर ने रिटायरमेंट के बाद कोचिंग में भी हाथ आजमाए. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने ग्राहम थोर्प को अपने जमाने का सबसे बेहतरीन इंग्लिश बैटर बताया था.
ग्राहम थोर्प की पत्नी अमांडा ने ‘द टाइम्स’ को बताया कि इस पूर्व क्रिकेटर ने मई 2022 में भी खुदकुशी की कोशिश की थी. तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ग्राहम थोर्प के निधन के बाद उनकी पत्नी अमांडा और दोनों बेटियों किटी और एम्मा ने पूर्व क्रिकेटर माइक आथर्टन से बात की. उन्होंने इस बातचीत में पहली बार बताया कि ग्राहम थोर्प डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
अमांडा ने कहा, ‘उन्हें हमेशा परिवार की चिंता लगी रहती थी. उन्हें हमेशा लगता था कि पत्नी और बच्चे उनके बिना ज्यादा अच्छे से रह सकते हैं. हम इस बात से टूट गए हैं कि आखिर में उन्होंने अपनी जान ले ली.’ बता दें कि ग्राहम थोर्प ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी निकोला से उन्होंने 2001 में तलाक ले लिया था. इसके बाद 2007 में अमांडा से शादी की. ग्राहम थोर्प के दोनों ही शादियों से दो-दो बच्चे हैं.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 16:50 IST