Gujarat Giants is playing with 5 overseas players against mumbai Indians in WPL 2024 match | गुजरात ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेइंग 11 में चार नहीं पांच विदेशी खिलाड़ी किए शामिल, जानें कैसे हुआ ऐसा

गुजरात जायंट्स ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में पांच विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिसके बाद क्रिकेट प्रेमी कंफ्यूज हैं कि ऐसा हुआ कैसे। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और डबल्यूपीएल में एक टीम अपनी प्लेइंग 11 में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी ही शामिल कर सकती है। लेकिन फिर सवाल उठता है कि गुजरात ने इस मैच में पांच खिलाड़ियों को कैसे खिलाया।
बीसीसीआई ने इस साल डबल्यूपीएल के एक नियम में बदलाव किया है। जिसके मुताबिक अगर कोई टीम अपनी प्लेइंग 11 में एसोसिएट देश का कोई विदेशी खिलाड़ी शामिल करती है तो वह एक एक्सट्रा विदेशी खिलाड़ी खिला सकती है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में गुजरात ने कैथरीन ब्राइस को शामिल किया है। ब्राइस स्कॉटलैंड से हैं। गुजरात की प्लेइंग 11 में ब्राइस के अलावा कप्तान बेथ मूनी, फीबी लीचफील्ड, एशले गार्डनर और ली ताहुहु शामिल हैं।
इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई ने इस सीजन का पहला मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल (DC) के खिलाफ खेला था। मुंबई ने वह मुक़ाबला चार विकेट से जीता था। ऐसे में हरमनप्रीत कौर ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं गुजरात जायंट्स के लिए डबल्यूपीएल का पहला सीजन अच्छा नहीं रहा। टीम ने 8 में से मात्र 2 मुक़ाबले जीते थे और चार अंक के साथ अंक तालिका के अंत पर थी। ऐसे में टीम इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फीबी लीचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, कैथरीन ब्राइस, ली ताहुहु, मेघना सिंह।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया कर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, शबनीम इस्माइल, एसबी कीर्तन, साइका इशाक।