Business

एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज म्यूचुअल फंड ने 10,000 रुपये की मंथली SIP को 24 वर्षों में 3.86 करोड़ रुपये में बदला – top-performing best mutual funds in India HDFC Balanced Advantage Fund SIP

Last Updated:January 18, 2025, 18:45 IST

एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 10,000 रुपये की मंथली SIP को 24 वर्षों में 3.86 करोड़ रुपये में बदला. यह फंड डायनामिक इक्विटी और डेट निवेश स्ट्रैटजी पर काम करता है और मध्यम रिस्क वाले निवेशकों के लिए आदर्श है…और पढ़ें10,000 की मंथली SIP से बने 3.86 करोड़, बाजार गिरे-चढ़े, फर्क नहीं पड़ता इसे

एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 10,000 रुपये की मंथली SIP को 24 वर्षों में 3.86 करोड़ रुपये में बदला.

Top-performing mutual funds : क्या 10,000 रुपये का मासिक निवेश आपको करोड़पति बना सकता है? हां, अगर इसे सही जगह पर निवेश किया जाए और धैर्य रखा जाए. देश के सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड ने ऐसा कर दिया है. इस फंड का नाम है- एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (HDFC Balanced Advantage Fund). सितंबर 2000 में लॉन्च हुए इस फंड ने करीब 24.36 सालों में 10,000 रुपये की मंथली SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) को 3.86 करोड़ रुपये में बदल दिया है.

बीते वर्षों में इस फंड ने अपनी कैटेगरी और बेंचमार्क इंडेक्स (NIFTY 50-TRI) से बेहतर प्रदर्शन किया है. उदाहरण के लिए, इसने पिछले एक साल में 11.83 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि बेंचमार्क का रिटर्न 6.29% था. तीन और पांच साल के अंतराल में इसने क्रमशः 19.32 फीसदी और 18.96 फीसदी का रिटर्न दिया है.

क्या खासियत है एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड कीएचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का निवेश करने का तरीका इसे खास बनाता है. यह फंड इक्विटी और डेट (बॉन्ड) में निवेश करता है और इनका अनुपात बाजार की परिस्थितियों के अनुसार बदलता रहता है. इस समय यह फंड 66 फीसदी इक्विटी, 30.09 फीसदी डेट, और 3.91 फीसदी अन्य एसेट्स में निवेशित है.

इस फंड का सबसे अधिक निवेश बैंकिंग सेक्टर (24.62 फीसदी) में है, जो इसकी श्रेणी के औसत 20.03 फीसदी से अधिक है. इसके अलावा, यह गवर्नमेंट सिक्योरिटी (14.28 फीसदी) और फाइनेंस सेक्टर (11.22 फीसदी) में भी प्रमुख रूप से निवेश करता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि यह फंड मध्यम से कम जोखिम वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त है. यदि आपका निवेश लंबी अवधि के लिए है और आप स्थिर रिटर्न चाहते हैं, तो यह फंड आपके पोर्टफोलियो का हिस्सा हो सकता है.

क्या आपको इस फंड में निवेश करना चाहिए?इकॉनमिक्स टाइम्स ने इस विषय की एक्सपर्ट श्रुति जैन के हवाले से लिखा है, “एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी है. इसका डायनामिक पोर्टफोलियो इसे बाजार के उतार-चढ़ाव के दौरान भी टिकाऊ बनाता है. अगर आपका निवेश समय लंबा है और जोखिम कम उठाना चाहते हैं, तो यह फंड एक अच्छा विकल्प है.”

इस श्रेणी में एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के अलावा 19 अन्य योजनाएं भी हैं. सेबी के अनुसार, बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स का पोर्टफोलियो इक्विटी और डेट में गतिशील रूप से विभाजित होता है.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. यदि आप किसी भी फंड में निवेश करना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड निवेश सलाहकार से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)


Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 18, 2025, 18:45 IST

homebusiness

10,000 की मंथली SIP से बने 3.86 करोड़, बाजार गिरे-चढ़े, फर्क नहीं पड़ता इसे

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj