Health News: यूपी के इस जिला अस्पताल की जल्द ही बदल जाएगी तकदीर, 3 साल तक केंद्र सरकार करेगी आर्थिक मदद

Last Updated:March 17, 2025, 06:29 IST
UP Health News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से झांसी जिला अस्पताल को जल्द ही नेशनल क्लाविटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन का प्रमाण मिल जाएगा. एक साल से चल रही इस प्रक्रिया में स्टेट की टीम निरीक्षण कर मूल्यांकन रिप…और पढ़ें
फाइल फोटो
हाइलाइट्स
झांसी जिला अस्पताल को मिलेगा एनक्यूएएस प्रमाण पत्रकेंद्र सरकार से 3 साल तक आर्थिक सहायता मिलेगीअस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और सुधार जारी
झांसी: यूपी के झांसी जिला अस्पताल की सूरत बदलने जा रही है. जी हां! बस एक माह का और जिला अस्पताल झांसी को इंतजार करना होगा. इसके बाद झांसी जिला अस्पताल को एनक्यूएएस (नैशलन क्वॉलिटि एश्योरेंस स्टैण्डर्ड) का प्रमाण पत्र मिल जाएगा. एक साल से चल रही इस प्रक्रिया के तहत स्टेट की टीम निरीक्षण कर मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करके केंद्र को भेजने वाली है. इस आधार पर कभी भी केंद्रीय दल आकर जांच कर सकता है. अगर सब सही रहा तो इस अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र मिल जायेगा. इसके बाद 3 साल तक केंद्र से झांसी जिला अस्पताल को आर्थिक सहायता मिलती रहेगी.
सरकार के मानकों को पूरा करता है अस्पताल
झांसी जिला अस्पताल केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानकों को पूरा करता है. मानक पूरा करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने आवेदन किया था. आवेदन मिलने के बाद राज्य की टीम यहां आकर निरीक्षण किया था. सरकारी सूत्रों के अनुसार टीम ने आकलन के आधार पर अपनी मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार कर ली है. इसे केंद्र को भेजने की तैयारी में है. इन अंकों के आधार पर केंद्र सरकार की टीम झांसी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने इसी माह कभी भी आ सकती है. केंद्रीय टीम के निरीक्षण और मूल्यांकन के बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
तेजी से चल रहा कामझांसी जिला अस्पताल के मंडलीय चिकित्सा प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य व चिकित्सीय सेवाओं की बढोत्तरी करने के साथ ही उसके डेकोरेशन का काम भी प्रगति पर है. हम जल्दी ही केंद्रीय टीम को यहां आकर चिकित्सीय सुविधाओं के आंकलन और मूल्यांकन करने के लिए पत्र लिखेंगे. अप्रैल माह के अंत तक सर्टिफिकेट मिलने की संभावना है.जानें क्या होते हैं मानक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर जिला अस्पताल स्तर के चिकित्सालय को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट दिए जाते हैं. इससे अस्पताल में स्थित विभिन्न विभाग, चिकित्सीय सेवाओं वॉर्ड में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का आकलन किया जाता है. निरीक्षण के पहले अस्पताल में चिकित्सीय सेवाओं को विस्तार देते हुए डिजिटल लैब, डिजिटल एक्स-रे, नेत्र विभाग में आधुनिक आई-टेस्टिंग मशीन, आइसीयू में वेंटिलेटर जैसी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं.
Location :
Jhansi,Uttar Pradesh
First Published :
March 17, 2025, 06:29 IST
homelifestyle
यूपी के इस जिला अस्पताल की बदलेगी तकदीर, केंद्र सरकार करेगी आर्थिक मदद