जंग के मैदान में नहीं टिका पाकिस्तान तो आसिम मुनीर की आर्मी कायरता पर उतर आई, गवाह हैं ये तस्वीरें

Last Updated:May 14, 2025, 22:14 IST
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की आर्मी भारत के सामने कहीं से नहीं टिक सकी. इसके बाद उसने अपनी कायरता का नमूना पेश करते हुए सीमा के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया.
भारत के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कोटमैरा गांव में लौटने पर ग्रामीण पाकिस्तानी तोपखाने की गोलाबारी से तबाह अपने घर का निरीक्षण करते हुए.
भारत के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कोटमैरा गांव में लौटने पर एक लड़का पाकिस्तानी तोपखाने की गोलाबारी से तबाह अपने घर से बाहर देखता है.
भारत के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आरएस पुरा में पाकिस्तानी तोपखाने की गोलाबारी से तबाह अपने घर की छत को साफ करता एक ग्रामीण.
मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर अखनूर सेक्टर में एक अस्थायी आश्रय से अपने गांव लौटता एक परिवार.
भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर रहने वाले ग्रामीण, अखनूर सेक्टर में अस्थायी आश्रयों से अपने गांव लौटते हुए.
homenation
जंग में नहीं टिका पाक तो मुनीर आर्मी कायरता पर उतर आई, गवाह हैं तस्वीरें