Sports

ट्रैविस हेड का ‘हेडेक’ दूर कैसे हो? ऑस्ट्रेलिया ने जो विराट के साथ किया वही करना होगा, दिग्गज ने बता दिया प्लान

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए यदि कोई खिलाड़ी सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुआ है तो वह ट्रैविस हेड है. अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से दो में प्लेयर ऑफ द मैच ट्रैविस हेड चुने गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ सिर्फ 5 पारियों में 409 रन ठोक दिए हैं. यही कारण है कि रवि शास्त्री ट्रैविस हेड को ट्रैविस हेडेक कहने तक से नहीं चूकते. इस बीच सुनील गावस्कर ने भारत को इस हेडेक से निजात पाने की सलाह दी है.

ट्रैविस हेड (409) भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिनके नाम 235 रन हैं. हेड और राहुल के बीच अंतर देखकर समझा जा सकता है कि इस ऑस्ट्रेलियन ने सीरीज में कैसा दबदबा बना रखा है. सुनील गावस्कर ने ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान एक ऐसा सुझाव दिया जो भारतीय टीम के बहुत काम का हो सकता है.

WTC Final Scenario: मेलबर्न टेस्ट भारत को फाइनल का टिकट भी दिला सकता है और रेस से बाहर… पाकिस्तान भी कर सकता है मदद, जानें कैसे

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न पहुंचते ही दोगुना हो जाता है भारत का हौसला, बुमराह उगलते हैं आग, एक-दो नहीं जीते हैं 4 टेस्ट

स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करने वाले गावस्कर ने मार्क निकल्स के एक सवाल पर कहा, ‘भारतीय टीम ट्रैविस हेड के साथ वही काम कर सकती है, जो ऑस्ट्रेलिया विराट कोहली के साथ कर रहा है. वह ट्रैविस हेड के ऑफ स्टंप से दूर गेंद रख सकती है. इससे हो सकता है कि हेड ड्राइव मारने जाएं और स्लिप पर कैच हो जाएं. उनके खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. मुझे लगता है कि भारत ने हेड के खिलाफ पर्याप्त बाउंसर का इस्तेमाल नहीं किया, जिससे हेड को क्रीज पर जमने का मौका मिल गया.

सुनील गावस्कर आगे कहते हैं, ‘भारत को ट्रैविस हेड का विकेट लेने के लिए अपनी रणनीति बड़ी सटीकता के साथ आजमानी होगी. ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को ऐसा कोई मौका नहीं दिया है, जो उन्हें क्रीज पर जमने में मदद करे. भारत को भी हेड के साथ ऐसा ही करना चाहिए.’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.

Tags: India vs Australia, Sunil gavaskar, Team india, Travis Head

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 19:44 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj