टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में कैसी होगी प्लेइंग XI,रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग? क्या जायसवाल को मिलेगा मौका
हाइलाइट्स
यशस्वी, संजू और सिराज को बेंच पर बैठना पड़ सकता है भारत बनाम आयरलैंड मैच बुधवार को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा
नई दिल्ली. भारत और आयरलैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुधवार को टकराएंगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. टीम इंडिया में अभी भी कई अनसुलझे सवाल हैं.‘ड्रॉप इन’ पिच पर टीम संयोजन क्या रहेगा. अभी तक न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैचों से साफ हो गया है कि आईपीएल 2024 की तरह यहां रनों का अंबार नहीं लगने जा रहा है. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को कई सवालों के जवाब मिल जाएगा. सभी की नजरें भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर लगी है जो रविवार को भिड़ेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले वॉर्म अप का आखिरी मौका है. आयरलैंड के खिलाफ संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) वॉर्मअप मैच नहीं खेले थे. आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ मुकाबले में उनका खेलना तय है. संजू सैमसन (Sanju Samson) को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतारा गया था लेकिन वह मौके को भुना नहीं सके. आयरलैंड के खिलाफ रोहित के साथ कोहली को ओपनिंग में भेजा जा सकता है. इसका मतलब है कि वॉर्मअप मैच में बेंच पर बैठने वाले यशस्वी जायसवाल को पहले मैच में भी मौका मिलना मुश्किल है. तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का उतरना तय है जबकि चौथे नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के उतरने की उम्मीद है.
India vs Ireland: इंडिया-आयरलैंड मैच वाले दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? मुकाबले से पहले जान लें वेदर रिपोर्ट
टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, जिसने कभी पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से किया था बाहर, रोहित ब्रिगेड की पहली टक्कर उसी से
पंड्या और शिवम दुबे गेंदबाजी भी कर सकते हैंपांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या खेलते हुए नजर आ सकते हैं जबकि छठे नंबर पर शिवम दुबे को उतारा जा सकता है. पंड्या और शिवम दोनों मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं. दोनों अगर 2-2 ओवर डालते हैं तो एक स्पेशलिस्ट गेंदबाज का कोटा पूरा कर सकते हैं. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक साथ मौका दिया जा सकता है जो गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी करना जानते हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अर्शदीप को मौका मिल सकता है. मोहम्मद सिराज को पहले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है.
आयरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित इलेवन: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
Tags: India vs Ireland, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 18:05 IST