Sports
HS Prannoy, Satwik-Chirag reach quarter-finals of Indian Open 2024 | Indian Open 2024: सात्विक-चिराग और प्रणय क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, एचएस प्रणय ने भी किया कमाल का प्रदर्शन
नई दिल्लीPublished: Jan 19, 2024 12:22:43 pm
आठवीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए हमवतन प्रियांशु को दूसरे दौर के एक घंटा और 16 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 20-22, 21-14, 21-14 से हराया। शुरुआती दौर में लक्ष्य सेन को परेशान करने वाले प्रियांशु राजावत शुरुआत में अच्छी लय में नहीं दिखे और प्रणॉय ने 5-2 की बढ़त बना ली।
Indian Open 2024: भारतीय बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय गुरुवार को इंडियन ओपन के पुरुष एकल मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए हमवतन प्रियांशु राजावत को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये है। वही एक अन्य मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दूसरी वरीय पुरुष युगल जोड़ी चीनी ताइपे के लू चिंग याओ और यांग पो हान को मात देते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई।