ICC Champions Trophy Schedule, Date, fixtures, India vs Pakistan Cricket Match Date
नई दिल्ली. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने 24 दिसंबर मंगलवार को पूरे शेड्यूल की घोषणा की. टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और फाइनल 9 मार्च को होगा. भारत और पाकिस्तान की टीम 23 फरवरी को आमने सामने होगी. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच होंगे और यह पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएंगे. भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाएगा.
पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट 3 अलग अलग शहरों में आयोजित होगा. रावलपिंडी, लाहौर और कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे. हर शहर में तीन-तीन ग्रुप गेम होंगे. लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा. भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच दुबई में खेला जाएगा. वहीं, पहला सेमीफाइनल भी दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान का ग्रुप ए टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड से होगा. भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश से 10 फरवरी को खेलेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल:
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्च: फाइनल, लाहौर (अगर भारत क्वालीफाई करेगा तो दुबई में खेला जाएगा)
भारत ने 2013 में जीता था खिताब
1998 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद से ऑस्ट्रेलिया और भारत इसकी दो सबसे सफल टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने लगातार दो खिताब जीते हैं . उन्होंने 2006 में मुंबई में और 2009 में सेंचुरियन, दक्षिण अफ्रीका में खिताब जीता था. भारत ने 2002 में कोलंबो में मेजबान श्रीलंका के साथ खिताब साझा किया और फिर 2013 में उन्होंने इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया.
Tags: Champions Trophy, India Vs Pakistan
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 17:57 IST