ICC changes rule ahead of semifinal and final of T20 World Cup 2022 | T20 World Cup 2022: ICC ने किया कुछ नियमों में बदलाव, जानिए डिटेल्स

क्या हुआ बदलाव?
पहले अगर बारिश या अन्य किसी कारण से मैच पूरा नहीं हो पाता था, और दोनों टीमें कम से कम 5-5 ओवर खेल चुकी होती थी तो मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर संशोधन के बाद होता था। अब आईसीसी ने इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस नियम में बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार अब प्लेऑफ के दौरान मैच में कम से कम 10 ओवर खेले जाने ज़रूरी हैं। ऐसा होने पर ही डकवर्थ लुईस नियम लागू किया जा सकता है। पहले जो नियम 5 ओवर खेलने के बाद लागू किया जा सकता था, वो अब बढ़ाकर 10 ओवर कर दिया गया है।
इतना ही नहीं, एक बार टॉस होने के बाद टीम में कोई बदलाव नहीं होगा और मैच बारिश या किसी अन्य वजह से जहाँ रुकेगा, रिज़र्व डे पर वही से शुरू होगा। खास बात यह है कि इस बार आईसीसी ने सेमीफाइनल्स और फाइनल मैच के लिए रिज़र्व डे रखे हैं। लेकिन अगर सेमीफाइनल मैच बारिश या अन्य किसी कारण से रिज़र्व डे पर भी नहीं खेला जा सका, तो ग्रुप में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को उस मैच का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

BYJU’s ने दुनिया के नंबर वन फुटबॉलर को बनाया ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर, जानिए डिटेल्स