Tech

फोन में पानी जाए तो चावल के डिब्बे में रखना सही या गलत? ऐपल ने बता दी ऐसी बात कि नहीं होगा यकीन – water in phone port moisture in charging port how to dry mobile if water gets in apple says avoid rice bag

फोन को हम सभी कीमती सामान की तरह बहुत संभाल के रखते हैं. इसपर खरोंच न लगे इसलिए हम कवर चढ़ा लेते हैं, साथ ही स्क्रीन पर स्क्रैच न आए तो हम अच्छा वाला स्क्रीन गार्ड लगा लेते हैं. फोन में पानी न जाए इसके लिए हम इसे काफी बचा कर रखते हैं. हालांकि हादसा तो किसी के साथ भी हो सकता है और अगर किसी के फोन में पानी चला जाता है तो हम सुनते हैं कि फोन को चावल के डिब्बे में रख देने से पानी सुख जाता है और ठीक काम करने लगता है.

मगर ये कितना सही है इस बारे में कोई नहीं बताता है. दरअसल ऐपल ने इस तरीके को लेकर चेतावनी जारी की है. टेक दिग्गज ने ऑफिशियल तौर पर अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘अपने iPhone को चावल के बैग में न रखें. ऐसा करने से चावल के छोटे टुकड़े आपके iPhone को नुकसान पहुंचा सकते हैं.’

ये भी पढ़ें- फोन में किस काम आता है ये छोटा छेद? सालों से चला रहे हैं मोबाइल फिर भी नहीं दिया होगा कभी ध्यान

इसके अलावा ऐपल ने ये भी कहा है कि अगर कभी भी आपके आईफोन में पानी चला जाए तो उसे चार्ज पर लगाने की गलती न करें. कंपनी यूज़र्स को सलाह देती है कि वे अपने फोन को कनेक्टर के सिरे को फर्श की ओर करके पकड़ें और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने के लिए अपने iPhone को अपने हाथ से धीरे से थपथपाएं.

पानी मिला तो ऐपल बता देगा…आईफोन को फिर से चार्ज करने की कोशिश करने से पहले यूज़र्स फोन को लगभग 30 मिनट के लिए कुछ हवा के साथ सूखी जगह पर छोड़ देना चाहिए. अगर यूएसबी-C कनेक्टर या केबल पर लिक्विड का पता चलता है तो ऐपल आईफोन अपने यूज़र्स को नोटिफाई कर सकता है.

इससे पहले भी कई रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा हो सकता है कि पानी जाने से ही फोन के सर्किट को खराब कर दिया हो या इलेक्ट्रॉनिक्स को खराब करने वाले मिनरल्स पोर्ट में घुस गए हों. इसके अलावा, चावल हेडफोन पोर्ट में भी फंस सकता है.

ये भी पढ़ें- बहुत काम का होता है आपका पुराना फोन, सब समझते हैं बेकार, लेकिन इन 6 चीज़ों में हो सकता है इस्तेमाल…

इससे बचना चाहिए…साथ ही ये भी पता चला है कि हेयर ड्रायर और रेडिएटर जैसे हीटिंग सोर्स का इस्तेमाल करना भी एक सही समाधान नहीं है क्योंकि यह फोन को और नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा ऐपल अतिरिक्त पानी से छुटकारा पाने के लिए iPhone के लाइटनिंग या USB-C कनेक्टर को सीधे ठंडी हवा देने वाले पंखे के सामने रखने का भी सुझाव देता है.

Tags: Mobile Phone, Tech news

FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 14:23 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj