IPL 2024 में हर 13वीं गेंद पर लग रहा सिक्सर, 2009 से दोगुने छक्के लगे, बनने जा रहा नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में जिस अंदाज में छक्कों की बारिश देखने को मिली है, वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई. अभी टूर्नामेंट में 57 मैच में ही हुए हैं, लेकिन छक्कों का आंकड़ा 1000 से पार कर गया है. लखनऊ सुपरजायंट्स के क्रुणाल पंड्या ने टूर्नामेंट का हजारवां छक्का लगाया. उन्होंने यह छक्का सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की गेंद पर मारा. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सबसे अधिक 35 छक्के लगाए हैं. टूर्नामेंट का सबसे अधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक (108 मीटर) के नाम है.
आईपीएल में यह लगातार तीसरा साल है जब छक्कों की संख्या 1000 के पार गई है. आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी तो पहले सीजन में 622 छक्के लगे थे. क्रिकइंफो के मुताबिक इसके बाद 2009 में 509 और 2010 में 585 छक्के लगे. आईपीएल में यही दो साल (2009-10) ऐसे रहे जब छक्कों की संख्या 600 से कम रही.
आईपीएल 2022 में पहली बार छक्कों की संख्या 1000 के पार गई. इस साल खेले गए 74 मैच में 1062 छक्के लगे. यानी औसतन हर 16वीं गेंद पर बैटर को छह रन मिले. साल 2023 में छक्कों की यह संख्या 1124 तक पहुंच गई. इस साल हर 15वीं गेंद पर एक छक्का लगा.
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 15:00 IST