Entertainment

मर्डर केस में जेल से बेल पर आए अभिनेता का हो गया बुरा हाल, 2024 में हुए थे गिरफ्तार, फिल्मों से लेंगे संन्यास?

Last Updated:February 09, 2025, 23:37 IST

रेणुकास्वामी हत्याकांड (the Renukaswamy murder case) में आरोपी अभिनेता दर्शन को हाल ही में जेल से रिहा किया गया है. इसी बीच उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर्स, फैंस और द…और पढ़ेंमर्डर केस में बेल पर आए अभिनेता का हो गया बुरा हाल, 2024 में हुए थे गिरफ्तार

कन्नड़ अभिनेता दर्शन (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

अभिनेता दर्शन ने हत्या के मामले में जमानत मिलने के बाद प्रशंसकों का आभार जतायास्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अपने जन्मदिन पर फैंस को इखट्टे न होने को कहाअभिनेता ने प्रशंसकों को जल्द ही मिलने का आश्वासन दिया

नई दिल्लीः कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा (Kannada actor Darshan Thoogudeepa) ने रेणुकास्वामी हत्याकांड (the Renukaswamy murder case) में जमानत पर रिहा होने के बाद अपना पहला वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. वीडियो में, उन्होंने प्रशंसकों से 16 फरवरी को अपने जन्मदिन पर उनके घर के बाहर इकट्ठा न होने की अपील भी की है. बता दें कि 47 वर्षीय अभिनेता को 11 जून, 2024 को अपनी दोस्त, अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा (Pavithra Gowda) को अश्लील मैसेज भेजने के लिए 33 वर्षीय ऑटो चालक रेणुकास्वामी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में आरोपी दर्शन, पवित्रा और कुछ अन्य को 13 दिसंबर, 2024 को उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी, जबकि अन्य को पहले ही जमानत मिल गई थी.

फैंस को प्यार और स्नेह देने किए किया शुक्रियाअब दर्शन को जेल से रिहाई मिली है और हाल ही उन्होंने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी प्यारे सेलेब्रिटीज फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. क्या मुझे नमस्कार कहना चाहिए या धन्यवाद? मैं चाहे जो भी कहूं, वो पर्याप्त नहीं होगा. आपने मेरे प्रति इतना स्नेह दिखाया है, मुझे नहीं पता कि इसे कैसे वापस करूं.’

जेल से आने के बाद बीमार हैं अभिनेतावीडियो में आगे, अभिनेता ने अपने जन्मदिन पर प्रशंसकों से मिलने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन कहा कि उनका स्वास्थ्य इसकी अनुमति नहीं देगा. और इस बार, एकमात्र समस्या मेरी स्वास्थ्य समस्या है, और कुछ नहीं. मैं लंबे समय तक खड़ा नहीं रह सकता और सभी को धन्यवाद देता हूं… जब भी मैं कोई इंजेक्शन लेता हूं, तो 15-20 दिनों तक मुझे ठीक लगता है, लेकिन जैसे ही इसका असर कम होता है, दर्द फिर से शुरू हो जाता है. मुझे ऑपरेशन करवाना पड़ेगा.’ दर्शन ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वो जल्द ही उनसे मिलेंगे. साथ ही कहा, ‘मुझे आगे क्या करना है, इस बारे में अपने डॉक्टरों से परामर्श करने की आवश्यकता होगी. आप रीढ़ की हड्डी की समस्याओं के बारे में जानते हैं.’

प्रोड्यूसर को लौटाई एडवांस मनीदर्शन ने उन फिल्म निर्माताओं को भी संबोधित किया जिनके प्रोजेक्ट करने के लिए वे कमेटेड थे. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी निर्माताओं का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा इंतजार किया. मुझे उनके साथ अन्याय नहीं करना चाहिए, क्योंकि वे भी अन्य प्रोजेक्ट की योजना बना रहे होंगे. इसलिए मैं खुद को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं.’ आगे उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने एक फिल्म के लिए निर्माता सोरप्पा बाबू द्वारा दिया गया एडवांस मनी वापस कर दी थी. दर्शन अपनी कानूनी परेशानियों के शुरू होने से पहले डेविल: द हीरो पर काम कर रहे थे. दर्शन को आखिरी बार 2023 की कन्नड़ सुपरहिट कटेरा में बड़े पर्दे पर देखा गया था और तबसे वे मर्डर केस में जेल में बंद थे.

कौन है रेणुकास्वामी?रेणुकास्वामी चित्रदुर्ग के निवासी थे, जिनका पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजने के बाद कन्नड़ अभिनेता दर्शन के साथ काम करने वाले लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था और उनकी हत्या कर दी गई थ.बताया जाता है कि रेणुकास्वामी एक आदतन अपराधी था जो कई महिलाओं को अश्लील संदेश भेजता था. बाद में उसका मर्डर हुआ तो कई लोगों को आरोपी बनाया गया था.


Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 09, 2025, 23:37 IST

homeentertainment

मर्डर केस में बेल पर आए अभिनेता का हो गया बुरा हाल, 2024 में हुए थे गिरफ्तार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj