गाजियाबाद: फर्जी बीएसएफ वर्दी और पहचान पत्र देने वाला शख्स गिरफ्तार

Agency:भाषा
Last Updated:February 09, 2025, 22:54 IST
गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस ने यार्दर्म आर्य को बीएसएफ की फर्जी वर्दी और पहचान-पत्र जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आर्य ‘वसुंधरा संरक्षण फाउंडेशन’ चलाता था और लोगों से मोटी रकम वसूलता था.
गाजियाबाद में बीएसएफ की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र देने का आरोपी गिरफ्तार. (Image:)
हाइलाइट्स
गाजियाबाद में फर्जी बीएसएफ वर्दी देने वाला शख्स गिरफ्तार.आरोपी यार्दर्म आर्य ने वसुंधरा संरक्षण फाउंडेशन चलाया.आर्य ने लोगों से मोटी रकम लेकर फर्जी पहचान पत्र जारी किए.
गाजियाबाद. गाजियाबाद जिले की इंदिरापुरम पुलिस ने लोगों से मोटी रकम लेकर उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की वर्दी और पहचान-पत्र जारी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि ‘आरोपी की पहचान 55 वर्षीय यार्दर्म आर्य के रूप में हुई है. वह ‘वसुंधरा संरक्षण फाउंडेशन’ नामक एक संगठन संचालित करता है और अपने संगठन को बीएसएफ से जोड़कर लोगों को गुमराह करता था.’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक वायरल वीडियो की जांच की तो पता चला कि आर्य का संगठन अपने सदस्यों को पुलिस जैसी वर्दी मुहैया करा रहा था, जिसमें कंधों पर तीन सितारों का प्रतीक चिह्न भी लगा था. उन्होंने बताया कि आरोपी लोगों को फर्जी पहचान पत्र भी जारी कर रहा था. श्रीवास्तव ने कहा कि ‘पहचान पत्रों पर बिना अनुमति के गृह मंत्रालय और सरकारी विभागों एवं संगठनों के नाम लिखे गये थे. संगठन के सदस्य वर्दी पहनने के बाद खुद को पुलिस और अर्धसैनिक बलों का कर्मचारी बताते थे.’
उदास चेहरा, साथ में संबित पात्रा… बीरेन सिंह ने अब क्यों दिया CM पद से इस्तीफा, मणिपुर का नया खेल समझिये
उन्होंने कहा कि ‘आर्य ने वर्दी और पहचान पत्र देने के लिये लोगों से मोटी रकम ली थी.’ श्रीवास्तव ने बताया कि आर्य ने अपने बयान में कई अन्य राज्यों में अपना गिरोह चलाने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि आर्य के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
First Published :
February 09, 2025, 22:54 IST
homenation
लोगों को बांटता था दरोगा की वर्दी, कमाता था लाखों रुपये, पुलिस को पता चला तो