धड़ाधड़ पड़ रही है इनकम टैक्स की रेड, ARL, अक्षत ग्रुप, अंकुर सीमेंट पर गिरी गाज, दूसरे दिन भी निकलता ही जा रहा कैश
जयपुर में ARL, अक्षत ग्रुप और अंकुर सीमेंट के ग्यारह ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी. ये छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है. पहले दिन कितनी काली कमाई का पता चला, उसका सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है. अभी तक की कार्यवाई में टीम को तीन लॉकर मिले हैं. इन लॉकर्स के अंदर क्या है, इसका पर्दाफाश आज हो जाएगा. माना जा रहा है कि इसमें से कंपनी की काली कमाई के कई कागजात मिल सकते हैं.
कल इनके ग्यारह ठिकानों पर कार्यवाई की गई थी. इसमें जमकर कैश निकला था. कैश इतना अधिक था कि आरोपियों के घर पर नोट गिनने की कई मशीनें मंगवाई गई थी. छापे में ढेर सारे आभूषण भी मिले थे. कैश और इन गहनों की वैल्यू लगाने का काम आज भी जारी है. एक बार गिनतीं पूरी हो जाए, उसके बाद इसकी सही वैल्यू का पता चल पाएगा. ना सिर्फ कैश, बल्कि रेड में बेहिसाब बिक्री और नकद लेनदेन के डॉक्युमेंट्स भी मिले हैं.
22 लाख कैश की आई जानकारीअभी तक की खबरों पर यकीन करें तो कल टीम को रेड में बाइस लाख कैश मिला था. ठिकानों पर इतना कैश देख अधिकारी भी हैरान रह गए थे. उसके बाद नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गई थी. जितने अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, उनसे नोट की गिनती नहीं हो पा रही थी. ऐसे में कई ठिकानों पर कैश काउंटिंग मशीन मंगवाई गई थी.
मार्केट में है बड़ा नामइनकम टैक्स टीम ने एआरएल, अक्षत सहित ग्यारह ठिकानों पर छापा मारा. बात अगर एआरएल ग्रुप की करें, तो इसके बिंदायका और बगरू के फैक्ट्री में छापा मारा गया. इसके अलावा अक्षत ग्रुप पर भी इस बार गाज गिरी है. अक्षत ग्रुप रियल एस्टेट के क्षेत्र में बड़ा नाम है. जबकि अंकुर समूह नालीदार सीमेंट, छत और पाइप के निर्माण में बड़ा नाम है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरे दिन इनकी काली कमाई का खुलासा कई रिकॉर्ड तोड़ डालेगा. सुबह से टीम छापों में व्यस्त है और उम्मीद की जा रही है कि शाम तक सारा भेद सामने आ जाएगा.
Tags: Big raid, Income tax department, Income Tax Raids, Shocking news
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 11:38 IST