IND U19 vs SA U19 World Cup: कमऑन टीम इंडिया… आज लगा दो पूरी ताकत, नजर 10वीं बार फाइनल में एंट्री पर

हाइलाइट्स
भारतीय टीम सर्वाधिक 5 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत चुकी है
उदय सहारन की कप्तानी वाली टीम अजेय है
फाइनल में भारत और पाक की भिड़ंत हो सकती है
नई दिल्ली. मौजूदा चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में सोमवार को यानी आज मेजबान साउथ अफ्रीका से भिड़ रही है. दोनों टीमें अपने अपने आखिरी मैच जीतकर अंतिम 4 में पहुंची हैं. उदय सहारन की कप्तानी वाली भारत की अंडर 19 टीम ने नेपाल को 132 रन से पराजित किया जबकि प्रोटियाज टीम ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी. भारत की टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज और सुपर सिक्स के अपने सभी मैच जीतकर यहां तक पहुंची है. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने सभी मैच जीते हैं. भारतीय टीम 10वीं बार फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी.
भारतीय टीम (IND U19 vs SA U19) का दबदबा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने जो सबसे कम रन से इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है वह अंतर 84 रन का रहा है. भारत ने 5 में से 3 मुकाबले 200 से ज्यादा के अंतर से जीते हैं. साउथ अफ्रीका की टीम अपने पांच में से एक मैच हार चुकी है. उसे ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उसने लगातार 3 मुकाबले जीते हैं. प्रोटियाज टीम के दो मुकाबले बेहद नजदीकी रहे जिसमें उसे विंडीज के खिलाफ 31 रन से जीत मिली जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 36 रन से हार नसीब हुई. उसके बाद से साउथ अफ्रीका ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से जबकि जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया. श्रीलंका को प्रोटियाज टीम ने 119 रन से धोया.
Under 19 World Cup: 3 भारतीय खिलाड़ी… जो अकेले अपने दम पर पलट सकते हैं सेमीफाइनल की बाजी, एक जड़ चुका है 2 सेंचुरी
IND vs ENG: 2 टेस्ट मैच के बाद ही क्यों भारत छोड़ रहे अंग्रेज खिलाड़ी? ईसीबी ने बनाया खास प्लान
भारतीय टीम की ताकत
भारतीय टीम की कमजोरी दूसरी पारी में बैटिंग है. 5 मैचों में से भारतीय टीम ने 4 मुकाबलों में टॉस गंवाए हैं और इस दौरान उसे पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया गया है. एक बार टीम इंडिया टॉस जीतने में सफल रही. सुपर सिक्स के आखिरी मुकाबले में उसने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. ऐसे में भारतीय टीम की दूसरी पारी में बैटिंग का टेस्ट नहीं हुआ है. साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांग सकती है और बाद में टीम इंडिया को बैटिंग के लिए उतार सकती है.
साउथ अफ्रीका की कमजोरी
साउथ अफ्रीका की टीम बैटिंग में जूझती रही है. मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका है. जबकि भारत की ओर से मुशीर खान अकेले दो बार शतकीय पारी खेल चुके हैं. टीम इंडिया के स्क्वॉड में 3 सेंचुरियन शामिल हैं. साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने में असफल हो सकती है या बड़ा स्कोर चेज करने में भी उसे दिक्कत हो सकती है. हालांकि मेजबान होने के नाते उसे लोकल दर्शकों का सपोर्ट मिलेगा.
.
Tags: India under 19, Indian Cricket Team, Team india, U-19 WC, Under 19 World Cup
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 06:01 IST