IND v PAK World Cup Schedule: भारत-पाकिस्तान दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में इस दिन होंगे आमने सामने
नई दिल्ली. आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के शेड्यूल (World Cup 2023) का ऐलान हो चुका है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 5 अक्टूबर से भारत में होगा. उद्घाटन मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में आमने सामने होंगे.
भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (India vs Pakistan) से 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में मैच वाले दिन एक लाख से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होगा. टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है.
भारत के लीग राउंड के मुकाबले
10 टीमें करेंगी शिरकत
आईसीसी वनडे विश्व कप में कुल 10 टीमें शिरकत करेंगी. आठ टीमें पहले ही मेन ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जबकि दो टीमें क्वालीफायर से जगह बनाएंगी. क्वालीफायर्स मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं. 19 जुलाई को क्वालीफायर्स का आखिरी मैच खेला जाएगा. इसके बाद दो टीमें मेन ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.
2019 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था
सभी टीमें 9 टीमों से राउंड रॉबिन फॉर्मेट में भिड़ेंगी. टॉप 4 टीमें नॉकआउट स्टेज और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 वर्ल्ड कप में हाइस्कोरिंग मुकाबला हुआ था जहां भारत ने मैनचेस्टर में पाकिस्तान को धूल चटाई थी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 20 अक्टूबिर को बेंगलुरु में भिड़ेंगी .
टूर्नामेंट के वेन्यू
टूर्नामेंट के मुकाबले 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इनमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनउ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल है. 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे.
.
Tags: Icc world cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan
FIRST PUBLISHED : June 27, 2023, 12:32 IST