Ind vs Afg: भारत के लिए खुशखबरी, टी20 सीरीज से पहले बाहर हुआ घातक गेंदबाज

नई दिल्ली. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है. अब तक भारतीय टीम अफगानिस्तान से टी20 सीरीज नहीं हारा है. टी20 सीरीज से की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान के लिए बुरी खबर आ रही है. दरअसल, दिग्गज स्पिनर राशिद खान इस टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह भारत के खिलाफ अब एक भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने टी20 सीरीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,” राशिद खान अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. हम उम्मीद करेंगे कि वह जल्द ही फिट हो जाएं. वह डॉक्टर के साथ ही ट्रीटमेंट ले रहे हैं. हम इस सीरीज में उन्हें काफी मिस करेंगे.”
क्या पार्टी करने की सजा भुगत रहे ईशान किशन? BCCI अपना रहा सख्त रुख, खतरे में करियर
उन्होंने आगे कहा,” राशिद के अलावा टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिसपर हम भरोसा कर सकते हैं. मैं यह कह सकता हूं कि वह अच्छी क्रिकेट खेले. राशिद के बिना हम थोड़ा स्ट्रगल कर सकते हैं. क्योंकि वह काफी अनुभवी थे. लेकिन ये क्रिकेट है और हमें यहां पर हर तरह की परिस्थितियों में खुद को तैयार रखना होगा.”
Ind vs Afg Dream 11: रिंकू सिंह समेत 10 प्लेयर्स को टीम में करें शामिल, कप्तानी के लिए धाकड़ खिलाड़ी परफेक्ट
राशिद खान टी20 क्रिकेट के ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को आईपीएल में खूब परेशान किया है. लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ वह फीके पड़ जाते हैं. अब तक राशिद ने भारत के खिलाफ 2 टी20 खेले हैं. लेकिन एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला है. लेकिन उनके ओवरऑल टी20 आंकड़े शानदार रहे हैं. अब तक 82 टी20 मैच में वो 130 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया को उनसे सावधान रहने की जरूरत होगी.
.
Tags: India vs Afghanistan, Rashid khan
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 15:10 IST