IND vs AUS: रिंकू के तूफान के बाद बिश्नोई की फिरकी का कमाल, ऑस्ट्रेलिया को फिर धोया, सीरीज में 2-0 की बढ़त
हाइलाइट्स
भारत ने टी20 सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त.
भारत की तरफ से 3 बैटर्स ने ठोकी फिफ्टी.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की तरफ से टॉप ऑर्डर ने कंगारू टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. सूर्या की पारी को निकाल दें तो जायसवाल से लेकर रिंकू सिंह तक सभी ने बल्ले से हल्ला बोला. टीम इंडिया की तरफ से तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली, जिनकी बदौलत मेजबान टीम ने 236 रन का विशाल लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रख दिया.
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 53 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने महज 25 गेंद खर्च की. उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. दूसरे छोर पर ईशान किशन ने 32 गेंद में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 52 रन ठोक डाले. ऋतुराज गायवाड़ ने सूझ-बूझ भरी बैटिंग की और 43 गेंद में 58 रन ठोक दिए. इसके बाद आखिरी दो ओवर में स्कोरबोर्ड को बूस्ट करने का जिम्मा रिंकू सिंह ने लिया. उन्होंने महज 9 गेंदे खेली और 31 रन जड़ दिए. जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने भी मेजबानों को कुछ इसी अंदाज में टक्कर देगी.
रवि बिश्नोई ने दिखाया फिरकी का कमाल
पिछले मैच की तरह इस मैच में भी युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने फिरकी का कमाल दिखाया. उन्होंने शानदार मैथ्यू शॉर्ट का एक बार फिर शिकार किया और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने जॉस इंग्लिस और टिम डेविड का विकेट लेकर मुकाबले में रोमांच भर दिया. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा के खाते भी 3 विकेट आए. वहीं, 45 रन पर सेट बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस का विकेट लेकर मुकेश कुमार ने मुकाबले में जान डाल दी थी. घातक गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम महज 191 रन पर ही रुक गई और भारत ने इस मुकाबले को 44 रन से जीत लिया.
IND vs AUS: 4,6,4,4,6..रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भरा खौफ, एक ही ओवर में की चौकों-छक्कों की बौछार
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस शानदार बैटिंग करते दिख रहे थे. डेविड 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 37 रन की शानदार पारी खेली जबकि स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ 45 रन बनाए.
.
Tags: IND vs AUS, Ravi Bishnoi, Rinku Singh, Team india
FIRST PUBLISHED : November 26, 2023, 22:47 IST