ind vs aus 1st t20 suryakumar yadav press conference surprise with only two journalists in attendance | सूर्यकुमार यादव की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सिर्फ 2 पत्रकार, महज साढ़े तीन मिनट में हो गई खत्म

नई दिल्लीPublished: Nov 23, 2023 08:15:22 am
IND vs AUS 1st T20: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब 200 पत्रकार पहुंचे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ 2 पत्रकार ही पहुंचे और वह साढ़े तीन मिनट में ही खत्म भी हो गई।
IND vs AUS 1st T20: वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 मुकाबला आज 23 नवंबर को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के बाद इस टी20 सीरीज के लिए सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसे शायद ही वह कभी भूल पाएं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ दो पत्रकार ही पहुंचे और इस वजह से महज 3.32 मिनट में खत्म करनी पड़ी।