IND VS AUS : 2014 में गए धोनी, अब रोहित के साथ हो सकती है अनहोनी , भारतीय के बड़े कप्तानों के लिए काल है ऑस्ट्रेलिया
ब्रिसबेन. पुरानी कहावत है कि किसी भी युद्ध में सेनापति थका हुआ हो , रणनीति बनाने में असफल हो रहा हो , और हर मोर्चे पर हार का ख़तरा मंडरा रहा हो तो फिर राजा को सेनापति बदलना पड़ता हैं . क्रिकेट के महाभारत में पहले भी बीच युद्ध में सेनापति बदला गया है और क्या पता 2014 वाली कहानी एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में दोहराई जाए . लगातार 5 टेस्ट बतौर कप्तान हार चुके रोहित एक अजीब से कश्मकश में फँसे हैं और सूत्रों की मानें तो वो भी धोनी के नक़्शे कदम पर चलते हुए बीच सीरीज़ में टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं
2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धोनी ने भी कुछ इसी तरीक़े का फ़ैसला लिया था जब बीच दौरे पर माही ने कप्तानी छोड़ी और तब विराट ने टीम की बागडोर सँभाली थी . ऐसा लगता है 10 साल के बाद समय फिर उसी जगह आकर खड़ा हो गया है जहां कहानी 2014 जैसी लिखी जा सकती है . यानि सूत्रों की मानें तो रोहित शर्मा टेस्ट में बतौर कप्तान इस्तीफ़ा दे सकते है.
रोहित की टेस्ट कप्तानी में जान नहीं !
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट गंवाया. इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत हासिल की थी. एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट गंवाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हर एक टेस्ट में हार के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी को खराब बताया जा रहा है. तो क्या वाकई में रोहित शर्मा सबसे खराब टेस्ट कप्तान हैं? आइए जानते हैं कि लगातार टेस्ट गंवाने में कप्तान रोहित शर्मा कि नंबर पर हैं.
रोहित को नहीं रास आई टेस्ट कप्तानी
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट गंवाया और फिर ब्रिसबेन में भीर टीम इंडिया का बुरा हाल रहा . इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत हासिल की थी. एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट गंवाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हर एक टेस्ट में हार के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी को खराब बताया जा रहा है. तो क्या वाकई में रोहित शर्मा सबसे खराब टेस्ट कप्तान हैं? आइए जानते हैं कि लगातार टेस्ट गंवाने में कप्तान रोहित शर्मा कि नंबर पर हैं.ता दें कि रोहित शर्मा संयुक्त रूप से ऐसे तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 4 ज्यादा टेस्ट में हार झेली है. भारत के लिए कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा लगातार हार झेलने का रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी का है, जिन्होंने 1967-68 में कप्तान रहते हुए लगातार 6 टेस्ट गंवाए थे. लिस्ट में दिग्गज सचिन तेंदुलकर दूसरे पायदान पर हैं. तेंदुलकर ने 1999-2000 में भारत के लिए बतौर कप्तान लगातार पांच टेस्ट गंवाए थे. इसके बाद दत्ता गायकवाड़ (1959), एमएस धोनी (2011 और 2014), विराट कोहली (2020-21) और रोहित शर्मा (2024) बतौर भारतीय कप्तान लगातार 4-4 हार के साथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं.
धोनी की राह पर चल सकते हैं रोहित
2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट की कप्तानी अचानक से छोड़कर सबको चौंका दिया था तब भी टीम कुछ खास नहीं कर पा रही थी और कप्तान से रन नहीं बन रहे थे. 10 साल बाद हालात कुछ वैसे ही है , टीम रोहित को कप्तानी में स्ट्रगल कर रही है खुद कप्तान एक साल से रन बनाने के लिए जूझ रहे है. और ऐसे में शर्मा जी कप्तानी छोड़ने के बारे में बहुत गंभीरता से सोच सकते है. सूत्रो की माने तो रोहित पहले से ही चीफ सेलेक्टर और कोच गौतम गंभीर से बातचीत कर भी रहे है . साफ है कि रोहित के उपर बहुत दबाव बढ़ता जा रहा है और ऐसे में रोहित आपको चौंका भी सकते है .
Tags: Border Gavaskar Trophy, Brisbane Test, Captain Dhoni, Gaba Test, India vs Australia, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 12:20 IST