IND vs AUS: कोहनी में लगी थी चोट… क्या पहला टेस्ट खेल पाएंगे केएल राहुल? बीसीसीआई ने दिया हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली. बीसीसीआई की ओर से शनिवार को केएल के फैंस के लिए गुड न्यूज आई. राहुल पूरी तरह फिट हो गए हैं और वह कोहनी की चोट से उबरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलने को तैयार हैं. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की. राहुल कुछ दिन पहले इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान गेंद को डिफेंस करने की कोशिश में अपनी कोहली चोटिल करा बैठे थे. जिसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. वह दूसरे दिन भी ग्राउंड पर नजर नहीं आए. जिसके बाद केएल के फैंस काफी परेशान हो गए थे. लेकिन भारतीय बोर्ड ने वीडियो जारी कर कहा है कि राहुल अब पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं और वह दहाड़ने को तैयार हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर शाम 4 बजकर 12 मिनट पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में केएल राहुल (KL Rahul) और फीजियो थैरेपिस्ट कमलेश जैन को दिखा गया है. कमलेश जैन बता रहे हैं कि राहुल को स्कैन के लिए ले जाया गया था लेकिन उन्हें कोई फ्रैक्चर या परेशानी नहीं है. उन्हें दर्द की समस्या थी जिससे वह उबर गए हैं. उसके बाद केएल राहुल कह रहे हैं कि अब वह पूरी तरह से ठीक हैं और ग्राउंड पर लौटकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 17:24 IST