IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे मिचेल स्टार्क? ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बड़ा हिंट देकर चौंकाया

नई दिल्ली . भारत के खिलाफ 5 मैच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन के बड़े अंतर से जीता. इस जीत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. लेकिन इस मैच के पांचवे दिन मिचेल स्टार्क को बार-बाद अपनी कमर को पकड़ते हुए देखा गया. स्टार्क के चोटिल होने की संभावना के चलते उनके सिडनी टेस्ट में खेलने पर संशय बना हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने स्टार्क के सिडनी टेस्ट में खेलने पर बहुत बड़ा हिंट दिया था, लेकिन अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल अनुसार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट में मिचेल स्टार्क के खेलने पर फैसला गुरुवार से पहले नहीं आएगा. सिडनी टेस्ट की सुबह ही स्टार्क के खेलने पर सब स्पष्ट हो पाएगा. ऑस्ट्रेलिया अभी फिलहाल 2-1 से सीरीज में आगे बढ़ रही है. अगर मिचेल स्टार्क सिडनी टेस्ट तक फिट नहीं हो पते हैं तो ऐसे में शॉन एबट के अलावा जाय रिचर्डसन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा सकता है. वहीं जोश हेजलवुड फिट पाए जाते हैं तो सीरीज के अंतिम मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है.
स्टार्ट के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को लगेगा झटका
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने इस सीरीज में 4 मैच की 8 पारी में गेंदबाजी करते हुए अब तक 15 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और मोहम्मद सिराज उनसे आगे हैं. स्टार्क ने पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 14.1 ओवर में महज 48 रन देकर 6 विकेट हासिस किए थे.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:49 IST