Ind vs Ban: टीम इंडिया के खिलाफ पंजा खोल शाकिब ने पाक दिग्गज को छोड़ा पीछे, बनाया खास कीर्तिमान

हाइलाइट्स
शाकिब ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट झटके
5 अहम विकेट लेकर शाकिब ने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज को पीछे छोड़ा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान के खिलाफ पहले मुकाबले में पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के सामने लाचार नजर आई. अकेले ही उन्होंने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट शाकिब ने अपने नाम किया. इस मुकाबले के दौरान पंजा खोलने के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर को विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया.
भारत के खिलाफ रविवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शाकिब ने लाजवाब गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर में 36 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए. उन्होंने टीम इंडिया के 5 अहम विकेट अपने नाम किए. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, वाशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को अपनी फिरकी में फंसाया. ये पांचों ही टीम इंडिया के लिए बड़ी पारी खेलने में सक्षम थे.
भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे में पंजा खोलने वाले गेंदबाज
शाकिब ने भारत के खिलाफ मीरपुर वनडे में 5 विकेट चटकाते हुए खास क्लब में जगह बनाई. वह टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, इंग्लैंड के एश्ले जाइल्स और श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने यह कमाल किया है.
वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल दर्ज है. उन्होंने कुल 534 वनडे विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कुल 395 विकेट अपने नाम किए हैं. तीसरे नंबर पर भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है. उन्होंने कुल 337 विकेट चटकाए हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियर विटोरी ने कुल 305 विकेट हासिल किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न 293 विकेट के साथ 5वें नंबर पर हैं. शाकिब अल हसन इस लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं उन्होंने पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक के 288 विकेट को पीछे छोड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil Kumble, India vs Bangladesh, Rohit sharma, Shakib Al Hasan
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 15:18 IST