Ind vs Ban: ऋषभ पंत से विराट कोहली ने बीच मैच में की पर्सनल चीज की अदला बदली, स्टेडियम में मौजूद लोग रह गए हैरान, ऐसा भी होता है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रही है. चेन्नई में पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है. बांग्लादेश के सामने भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए और फिर पूरी टीम के 149 रन पर समेट दिया. दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश को 515 रन का विशाल लक्ष्य दिया. चेन्नई टेस्ट के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जो कैमरे में कैद हो गया. उन्होंने अपना सनग्लास ऋषभ पंत के साथ बदला.
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने अपने नाम के मुताबिक ही प्रदर्शन किया है. पहली पारी में 144 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद भी 376 रन का स्कोर खड़ा किया. आर अश्विन ने सेंचुरी ठोकी जबकि रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक बनाया. बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रन पर ढेर कर टीम इंडिया ने 227 रन की बड़ी बढ़त ली. इसके बाद फॉलोऑन ना देकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने सेंचुरी ठोकी. कप्तान रोहित शर्मा ने 4 विकेट पर 287 रन पर पारी घोषित कर बांग्लादेश के सामने 515 रन का लक्ष्य रखा. तीसरे दिन 158 रन पर 4 विकेट गिरा भारत ने जीत की तरफ कदम बढ़ाया.
The Bond of Virat Kohli and Rishabh Pant pic.twitter.com/2LNjoZzX1N
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) September 21, 2024