ind vs eng rahul dravid says kl rahul wont keep wickets in test series against england | राहुल द्रविड़ बोले- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग
नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2024 03:57:53 pm
IND vs ENG: भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से हैदराबाद में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। ऐसे में ये भूमिका अब केएस भरत या अनकैप्ड ध्रुव जुरेल निभा सकते हैं।
,,
IND vs ENG: भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से हैदराबाद में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला के दौरान केएल राहुल नामित विकेटकीपर थे, लेकिन अब द्रविड़ ने घरेलू परिस्थितियों के कारण अधिक विशेषज्ञ कीपर की आवश्यकता पर जोर दिया है। ऐसे में विकेटकीपर की भूमिका के लिए अब केएस भरत और अनकैप्ड ध्रुव जुरेल में से कोई एक निभा सकता है।