IND vs NZ: भारत 3 साल से वनडे में न्यूजीलैंड को नहीं हरा सका, वर्ल्ड कप में भी मिली थी बड़ी शिकस्त

हाइलाइट्स
अंतिम 5 वनडे में से 4 मैच कीवी टीम ने जीते
अंतिम सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया था
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) 3 मैचों की वनडे सीरीज कल से शुरू हो रही है. पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाना है. हालांकि वनडे के पिछले रिकॉर्ड की बात करें, तो भारतीय टीम का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है. भारतीय टीम 3 साल से कीवी टीम को नहीं हरा सकी है. ऐसे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई वाली टीम के लिए राह आसान नहीं रहने वाली. इससे पहले हार्दिक पंड्या की नेतृत्व में टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 1-0 से जीत हासिल की थी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अंतिम 5 वनडे मैच की बात करें, तो टीम इंडिया एक में भी जीत हासिल नहीं कर सकी है. कीवी टीम ने 4 मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया. इसमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी शामिल है. मैनचेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 18 रन से हार मिली थी. यह एमएस धोनी का अंतिम इंटरनेशनल मैच भी था.
घर में खेली गई सीरीज में किया क्लीन स्वीप
2020 में भारतीय टीम ने अंतिम बार न्यूजीलैंड से उसी के घर में वनडे सीरीज खेली थी. तब उसे 3 मैचों की सीरीज में 0-3 से करारी मात मिली थी. हेमिल्टन में खेले गए पहले मुकाबले में उसे 4 विकेट से मात खानी पड़ी थी. ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे को मेजबान टीम ने 22 रन से जबकि अंतिम मुकाबला 5 विकेट से जीता था. केन विलियम्सन की अगुआई में न्यूजीलैंड की टीम घर में एक बार फिर इस इतिहास को दोहराना चाहेगी.
भारत ने जीते हैं 55 वनडे
हालांकि ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें, तो टीम इंडिया जीत के मामले में न्यूजीलैंड से आगे है. दाेनों के बीच अब तक कुल 110 वनडे खेले गए हैं. भारतीय टीम 55 मैच जीतने में सफल रही है. न्यूजीलैंड ने 49 में जीत हासिल की है. एक मैच टाई रहा, जबकि 5 का रिजल्ट नहीं आया. पिछने दिनों हुए टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं.
IND vs NZ: उमरान मलिक और संजू सैमसन को क्या पहले वनडे में मिलेगा मौका? ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, कुलदीप सेन, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव.
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, मिचेल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Kane williamson, New Zealand, Shikhar dhawan, Team india
FIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 08:01 IST