Business

Business Idea: गांव में खोले किराना की दुकान, एक महीने में ही छाप लेंगे पैसे, सरकार भी करेगी मदद…ऐसे करें शुरुआत – Madhya Pradesh News

Last Updated:August 17, 2025, 11:32 IST

Grocery Store Business: गांव या कस्बे में कम लागत पर रोज़गार का सुनहरा मौका! सिर्फ एक लाख रुपये से आप किराना दुकान खोलकर रोज़ाना पक्की कमाई कर सकते हैं. (रिपोर्ट:शिवांक द्विवेदी)किराना दुकान कैसे खोले, किराना दुकान खोलने का खर्च , किराना दुकान खोलने में कितना खर्च आता है, How to open a grocery store, cost of opening a grocery store, how much does it cost to open a grocery store, Grocery Store, Grocery Store Business, Grocery Store Startup Idea, Business Idea, grocery store, kirana dukan, Money business, unemployment news,

सतना समेत पूरे विंध्य क्षेत्र के युवाओं और उद्यमियों के लिए अब रोजगार का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है. अगर आपके पास सिर्फ एक लाख रुपये की पूंजी है तो आप अपने गांव या कस्बे में एक शानदार किराना दुकान खोलकर रोज़ाना की पक्की कमाई कर सकते हैं.

खास बात यह है कि सरकार भी इस काम में आपकी मदद करने को तैयार है, वो भी ब्याज पर अनुदान के साथ. यहां कम लागत में बंपर कमाई करने वाले आईडिया के बारे में बताया जा रहा है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं. इस बिजनस को मेहनत और समझदारी से किया जाए तो इससे मोटी कमाई की जा सकती है.

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सतना के सहायक प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अधम क्रांति योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत व्यवसाय क्षेत्र में किराना दुकान भी शामिल है और इसके लिए एक लाख से 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.

खास बात यह है कि इस पर 3% तक का ब्याज अनुदान मिलता है जबकि महिला उद्यमियों को 5% का ब्याज अनुदान प्रदान किया जाता है.

Shop

यह योजना 2021 से संचालित है और सतना जिले में अब तक इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इस साल सतना के लिए 176 और मैहर के लिए 80 का टारगेट तय किया गया है.

दिलचस्प बात यह है कि इस स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा लोगों ने किराना दुकान खोलने के लिए ही लिया है क्योंकि इस व्यवसाय में रोज़ाना नकद कमाई और स्थायी ग्राहक आसानी से मिल जाते हैं.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है. उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कम से कम आठवीं पास होना आवश्यक है.

आवेदन के लिए एमपी ऑनलाइन या योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है. सरकार इस योजना के तहत 25 लाख तक का लोन खुद अपनी गारंटी पर उपलब्ध करा रही है जिससे छोटे कस्बों में भी बड़े सपनों को उड़ान मिल सके.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

August 17, 2025, 11:32 IST

homebusiness

गांव में खोले किराना की दुकान, एक महीने में ही छाप लेंगे पैसे, सरकार भी…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj