IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकटों की कीमतों ने तोड़ा वनडे विश्व कप का रिकॉर्ड, इतने में बिक रहीं | india vs pakistan match ticket prices in t20 world cup 2024 break odi world cup record
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मैच की दिवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। जैसे ही टिकट जारी होते है तो कुछ ही घंटों में सब बिक जाते हैं। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2024 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। आईसीसी ने बुक माय शो पर भारत-पाक मैच के सभी टिकट कुछ ही देर में बेच डाले थे। लेकिन, वियागोगो नामक एक वेबसाइट ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट करीब 57 लाख रुपए में बेचे थे।
टिकट के शुरुआती दाम 497 रुपए
गौर करने वाली ये है कि आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के टिकट की शुरुआती कीमत महज 497 रुपए रखी, हालांकि इन टिकटों की संख्या बहुत कम थी। इसके बाद स्टैंडर्ड कैटेगिरी के टिकटों की कीमत 14 हजार, स्टैंडर्ड प्लस के टिकटों की कीमत 24 हजार और प्रीमियर टिकटों की कीमत 33 हजार रुपए रखी थी। ये सभी टिकट बेचे जा चुके हैं, लेकिन अब ये कुछ वेबसाइट 1.86 करोड़ रुपए तक में बेचे जा रहे हैं।
IPL 2024 से पहले CSK को तगड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ सबसे बड़ा मैच विनर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाक मैच के एक टिकट की कीमत
टिकट | आधिकारिक कीमत | वेबसाइट पर कीमत |
स्टैंडर्ड कैटेगिरी | 14.500 रुपए | 1.04 लाख रुपए |
स्टैंडर्ड प्लस | 24 हजार रुपए | 41 लाख रुपए |
प्रीमियम | 33 हजार रुपए | 1.84 करोड़ रुपए |