IND vs SA: रोहित या विराट नहीं, टीम इंडिया की किस पॉवर से डरे हैं मेजबान, कप्तान ने लिया किसका नाम?

नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की प्वाइंट्स टेबल में मजबूत दावेदारी के लिए स्थिति के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज में भिड़ेंगी. एक तरफ साउथ अफ्रीका की टीम घर में अपनी 31 साल पुरानी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत की फिराक में होगी. भले ही साउथ अफ्रीका घर में लगातार टेस्ट सीरीज जीतती आई हो, लेकिन वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन को देखने के बाद अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा की नीदें उड़ी हुई हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार 10 मुकाबले जीते थे. रोहित एंड कंपनी ने लगातार 10 मुकाबले जीतकर सीरीज मेगा इवेंट में हर टीम के जहन में खौफ भर दिया था. अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने के लिए जमकर पसीना बहा रही है. सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया की पावरफुल गेंदबाजी से अफ्रीकी कप्तान डरे हुए हैं. हालांकि, घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाहर होने से काफी हद तक मेजबान टीम को राहत होगी. शमी ने वर्ल्ड कप में महज 7 मैच में 24 विकेट झटक दिए थे. तेंबा बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी की जमकर तारीफ की, साथ ही टीम इंडिया के पेस अटैक को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
मोहम्मद शमी टॉप प्लेयर्स में से एक हैं- तेंबा बावुमा
तेंबा बावुमा ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एक क्रिकेट प्लेयर के रूप में आप सर्वोच्च का सामना करना चाहते हैं. मोहम्मद शमी सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. हमारी टीम में कई लोग उनका मुकाबला करने के लिए उत्सुक होंगे. लेकिन भारत तो भारत ही है क्योंकि उनके पास जो गहराई है. आपको इस बात पर भरोसा करना होगा कि भारत की तरफ से जो भी आएगा आप पर दबाव डालेगा.’
IND vs SA: गिल करेंगे ओपनिंग या फंसेगा विराट का पेंच? प्लेइंग-XI बनी टीम इंडिया का सिरदर्द, समझें पूरा गणित
उन्होंने आगे कहा, ‘घर में सीरीज होने के कारण हम अपने फायदे समझते हैं. भले ही शमी नहीं हैं लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी अभी भी काफी मजबूत है. उन्होंने पिछले 5-10 सालों में लंबे प्रारूप में जो भी उपलब्धि हासिल की है वह इस गेंदबाजी आक्रमण के ही कारण की है.’
.
Tags: Ind vs sa, Mohammed Shami, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 13:17 IST