ind vs sa 1st test supersport park centurion weather and pitch report | IND vs SA 1st Test: बारिश से धुल सकता है भारत-साउथ अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट, जानें पिच और मौसम का हाल

नई दिल्लीPublished: Dec 26, 2023 11:28:35 am
IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट आज सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। जानिए पहले दिन मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट।
IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे सीरीज के बाद आज 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ये बॉक्सिंग डे टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। भारत की कमान जहां एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथ में होगी तो वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा संभालते नजर आएंगे। वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह टेस्ट से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दोनों ही टीमें पहला टेस्ट जीतकर बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी। लेकिन, सेंचुरियन के मौसम को लेकर बुरी खबर आ रही है। पहले ही दिन बारिश की संभावना 75 प्रतिशत संभावना है।