IND vs SA T20 LIVE Score: सूर्या ब्रिगेड कम करेगी न्यूजीलैंड से हार का गम या दक्षिण अफ्रीका देगा दर्द, पहला टी20 मैच कुछ देर में
IND vs SA T20 LIVE Score: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुछ देर बाद टी20 मुकाबला खेला जाना है. यह मैच डरबन में खेला जाना है. दोनों देश के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारत ने अपनी टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी चुने हैं. दक्षिण अफ्रीका ने अनुभवी और ताकतवर टीम उतारी है, जिसमें उसके स्टार खिलाड़ी हैं. दोनों टीमों के बीच यह टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहला मुकाबला होगा.
भारत ने 29 जून को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. अफ्रीकी टीम का यह दर्द आसानी से नहीं जाने वाला है. हां, उसकी कोशिश होगी कि वह भारत को हराकर अपना गम हल्का कर सके. भारत- अफ्रीका सीरीज आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले खेली जा रही है. ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर खिलाड़ियों पर टिकी रहेगी.
भारत (संभावित प्लेइंग XI): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका (संभावित प्लेइंग XI): एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन.
अधिक पढ़ें …