ind vs sl 3rd odi rohit sharma most runs in odi cricket record ab de villiers virat kohli | रोहित शर्मा फिर बड़ी पारी से चूके, लेकिन एबी डिविलियर्स को पछाड़कर वनडे में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
नई दिल्लीPublished: Jan 15, 2023 03:51:15 pm
IND vs SL 3rd ODI : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी से चूक गए हैं। लेकिन, उन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सक्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

रोहित शर्मा फिर बड़ी पारी से चूके, लेकिन एबी डिविलियर्स को पछाड़कर वनडे में बनाया बड़ा रिकॉर्ड।
IND vs SL 3rd ODI : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी से चूक गए हैं। वह 42 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं, लेकिन उन्होंने वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पछाड़कर ये रिकॉर्ड कायम किया है। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में रोहित 17वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, सक्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।