IND vs SL: ये नाइंसाफी है… रियान पराग को मिली जगह, अभिषेक-गायकवाड़ हुए बाहर, BCCI पर भड़के फैंस
नई दिल्ली. श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं. तो वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा ही वनडे टीम की कमान भी संभालेंगे. इस दौरे के लिए टी20 टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को जगह नहीं मिली है. जबकि हाल में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं, रियान पराग को टीम में मौका मिला है. फैंस इससे खुश नहीं हैं. वह इसपर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
एक फैन ने ऋतुराज गायकवाड़ की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,” यह पहली बार नहीं है जब उन्हें भारतीय टीम में नाइंसाफी का सामना करना पड़ा है, यह अंडर-19 टीम के चयन के बाद से ही हो रहा है.”
Not the first time he faced injustice in the Indian team that’s been happening since U19 squad selections pic.twitter.com/Nekp3m4Qe5
— Yash (@CSKYash_) July 18, 2024