IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने करो-मरो मैच में खेली विस्फोटक पारी, भारत की टी20 सीरीज में दमदार वापसी
हाइलाइट्स
भारत ने तीसरे टी20 में विंडीज को 7 विकेट से हराया
पांच मैचों की सीरीज में विंडीज 2-1 से आगे
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने विंडीज को तीसरे टी20 में 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज जीवंत रखी . टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो मरो वाला था, जहां सूर्या ने शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम की सीरीज में वापसी कराई. भारत ने तीसरे टी20 मैच में विंडीज को 7 विकेट से पराजित किया. जीत के बावजूद भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इसके अलावा तिलक वर्मा ने लगातार तीसरे टी20 में प्रभावित किया. सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का 14वां अर्धशतक जड़े.
विंडीज की ओर से रखे गए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 13 गेंद बाकी रहते 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. तिलक वर्मा 37 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल एक रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभमन गिल भी 6 रन बनाकर पवेलिय लौट गए. सूर्या ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला और 34 से कुल स्कोर के 121 पर ले गए.
इससे पहले, कप्तान रोवमैन पोवेल की 19 गेंद में नाबाद 40 रन की आतिशी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने बीच के ओवरों में लगातार अंतराल पर गिरे विकेट से उबरते हुए 5 विकेट पर 159 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाजी ब्रेंडन किंग (42) और काइल मायर्स (25) ने 46 गेंद में 55 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन कुलदीप यादव (28/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने मैच में वापसी की.
यह भी पढ़ें: वापसी मैच में कुलदीप यादव का कमाल, पूरी की सबसे तेज विकेटों की हाफ सेंचुरी, चहल छूट गए पीछे
VIDEO: बाबर आजम पर आया रमीज राजा का दिल, लाइव मैच में किया प्यार का इजहार, बोले- मैं उनसे शादी करना चाहता हूं
पोवेल ने आखिरी दो ओवरों में तीन छक्के जड़कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. उन्होंने 19 गेंद की नाबाद पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. किंग ने 42 गेंद की पारी में पांच चौका और एक छक्का लगाया जबकि मायर्स ने 20 गेंद की पारी में तीन चौका और एक छक्का जड़ा.
पंड्या ने नई गेंद से संभाला मोर्चा
टॉस गंवाने के बाद हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर नई गेंद से मोर्चा संभालते हुए किफायती ओवर डाला. किंग ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ चौका लगाने के बाद तीसरे ओवर में अक्षर का स्वागत चौके से किया. मायर्स ने युजवेंद्र चहल का चौथे ओवर में छक्के के साथ स्वागत किया लेकिन पावरप्ले में वेस्टइंडीज की टीम बिना किसी नुकसान के 38 रन ही बना सकी.
सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये कुलदीप यादव के खिलाफ मायर्स ने चौका जबकि किंग ने इसी ओवर में अपनी पारी का पहला छक्का लगाया. अक्षर ने अगले ओवर में चौका खाने के बाद मायर्स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. जॉनसन चार्ल्स (12) ने चहल के खिलाफ छक्का और अक्षर के खिलाफ चौका लगाया लेकिन खतरनाक साबित होने से पहले कुलदीप की फिरकी पर एलबीडब्ल्यू हो गए.
.
Tags: IND vs WI, Suryakumar Yadav, Tilak Verma
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 23:17 IST