ind vs wi 1st t20 arshdeep singh Avesh Khan may get chance playing11 | 2 गेंदबाज जिन्हें विंडीज के खिलाफ पहले T-20 में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है

1) अर्शदीप सिंह वनडे में अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका नहीं मिला लेकिन टी-20 डेब्यू मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को चौंका दिया था। लगा था कि उनका वनडे में भी डेब्यू होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने अपना टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने पहला ही ओवर मेडन फेंका था। उन्होंने दो विकेट भी लिए थे। अब जसप्रीत बुमराह की जगह उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। IPL 2022 से अच्छी लय में अर्शदीप नजर आए है। वेस्टइंडीज की पिचों पर वो अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।
वनडे में नाइनटीज में नाबाद रहने वाले 6 भारतीय ओपनर
2) आवेश खानटीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आवेश खान को अभी तक कई मौके मिल चुके हैं। अपनी क्षमता के अनुसार वो प्रदर्शन नहीं कर पाए है। वनडे में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी और इस आधार पर टी-20 की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। आवेश खान ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी अभी तक की है। इस वजह से उन्हें टीम में लिया जा सकता है।
आवेश खान अभी तक टीम इंडिया के लिए एक वनडे और नौ टी-20 मैच खेल चुके हैं। टी-20 में अभी तक आठ विकेट वो ले चुके हैं। हालांकि उनकी इकॉनमी कुछ खास नहीं रही है। जसप्रीत बुमराह की जगह आवेश खान भी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
गुस्ताव मैकॉन ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाया अनोखा रिकॉर्ड