IND Vs WI: Hardik Pandya unhappy with teams batting sanju samson wickte was turing point Tilak Verma mukesh kumar | IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, संजू सैमसन को लेकर दिया ये बयान

नई दिल्लीPublished: Aug 04, 2023 01:05:57 pm
IND vs WI: मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्वीकार किया कि टीम बिना अच्छी साझेदारियां किए नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही, जिससे उनके लिए चीजें मुश्किल हो गईं। हार्दिक ने हार के लिए उनके और संजू सैमसन के विकेट को जिम्मेदार ठहराया।
Hardik pandya India vs West Indies 1st T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गाय। इस रोमचक मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 150 रन भी नहीं बनाने दिये और 4 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार के कारणों पर चर्चा की और हार का कारण बीच के ओवरों में तेजी से विकेट गिरना बताया। हार्दिक ने संजू सैमसन के विकेट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया।