Sports
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा…

06

भले ही दोनों स्पिनर्स के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद खराब हो लेकिन एक बैटर के तौर पर हिटमैन किसी अन्य से कम नहीं हैं. इस टूर्नामेंट के इतिहास में हिटमैन 227 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान 4,526 रन उनके बैट से आए. मुंबई इंडियंस के कप्तान आईपीएल में 40 अर्धशतक और एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं. (PTI)