Sports
India Lowest Score: टीम इंडिया का शर्मनाक सरेंडर, लोएस्ट स्कोर… 5 बैटर 0 पर आउट, न्यूजीलैंड ने कर दिया कामतमाम
नई दिल्ली. भारतीय बैटर्स ने बेंगलुरू टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सामने बुरी तरह सरेंडर कर दिया है. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में महज 49 रन पर आउट हो गई है. यह टीम इंडिया का भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे छोटा स्कोर (India Lowest Score at home) है. भारत के 5 बैटर्स खाता भी नहीं खोल सके. न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके. विलियम ओरूक ने 4 और टिम साउदी ने एक विकेट अपने नाम किया.
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 13:17 IST