India ready to face Germany in the semi-finals in olympic qualifiers | olympic qualifiers: सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ने के लिए तैयार भारत

Published: Jan 17, 2024 05:46:16 pm
टीम इससे बच गई क्योंकि उसने शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 3-1 से हरा दिया। उन्होंने उस दूसरे प्रयास का फायदा उठाते हुए इटली को 5-1 से हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ जीत इस साल के अंत में खेले जाने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत की जगह पक्की कर देगी। हार से भारत की संभावनाएं खत्म नहीं होंगी और उनके पास तीसरे-चौथे मैच में पेरिस का टिकट हासिल करने का एक और मौका होगा।
अपने पहले मैच में अमेरिका से हार के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को इटली के खिलाफ 5-1 से जीत दर्ज की। साथ ही गुरुवार को भारतीय टीम महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में मजबूत जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में काफी आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच भारत के लिए एक वास्तविक दबाव वाली स्थिति और करो या मरो का मुकाबला था क्योंकि हार से टूर्नामेंट में उनकी उम्मीदें खत्म हो जाती और सिर पर बोझ पड़ सकता था।