India U-19 vs UAE U-19 Asia Cup Live Score: यूएई को 150 रन के पड़े लाले, 9वां विकेट गंवाया
नई दिल्ली. जीत के रथ पर सवार भारतीय क्रिकेट टीम अपने तीसरे और आखिरी लीग मैच में यूएई से भिड़ रही है. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी अंडर 19 एशिया कप के 12वें लीग मैच में भारतीय टीम लगातार दूसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उतरी है. भारत ने अपने दूसरे मैच में जापान को बड़े अंतर 211 से हराया था. इससे पहले भारतीय टीम को पहले मैच में पाकिस्तान ने 43 रन से हरा दिया था. भारतीय टीम एक जीत के साथ ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है. इस ग्रुप में पाकिस्तान दो जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में टॉप पर है जबकि भारत और यूएई ने दो मैच खेले हैं और एक एक जीत दर्ज किए. लेकिन बेहतर रनरेट के आधार पर यूएई भारत से आगे है.
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में एंट्री के लिए यूएई को बड़े अंतर से हराना होगा. क्योंकि टीम इंडिया यूएई के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर ही अंतिम चार में प्रवेश कर पाएंगी. भारत को कप्तान मोहम्मद अम्मान से काफी उम्मीद हैं जिन्होंने जापान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर फॉर्म मे वापसी की. वही युवा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला अभी तक खामोश रहा है. आईपीएल के सबसे युवा करोड़पति बने वैभव इस मैच में बड़ी पारी खेलकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान देना चाहेंगे.
ICC Champions Trophy: 50.73 करोड़… जिद छोड़ पाकिस्तान, नहीं तो होगा करोड़ों का नुकसान, मेजबानी से भी धोना पड़ेगा हाथ
इंडिया अंडर 19 प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा.
यूएई अंडर 19 प्लेइंग इलेवन: अक्षत राय, आर्यन सक्सेना, यायिन राय, एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान खान, अयान अफजल खान (कप्तान), नूरुल्लाह अयोबी, मुदित अग्रवाल (विकेटकीपर), उदीश सूरी, हर्ष देसाई, अली असगर शम्स.
अधिक पढ़ें …