India vs australia reason for loss 4 boundaries, 18 extras in 40 overs, poor fielding and batting | 40 ओवर में सिर्फ 4 बाउंड्री, 18 अतिरिक्त, खराब फील्डिंग और बल्लेबाजी बनी भारत की दुश्मन
नई दिल्लीPublished: Nov 20, 2023 05:45:15 pm
टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट ले लिए थे। लेकिन इस दौरान 15 अतिरिक्त रन भी दे दिए थे। इस कारण कंगारू बैटर्स के ऊपर रनों का दबाव नहीं दिखा। मैच में टीम इंडिया ने 18 रन अतिरिक्त के रूप में दिए।
वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत को निराशा हाथ लगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत अपनी ही धरती पर दो वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाला एकमात्र देश बनने का सुनहरा मौका चूक गया। पूरा देश जिस जीत की उम्मीद कर रहा था, वो एक दर्दनाक हार में बदल गई। भारतीय खिलाड़ियों के आंखों में जो आंसू खुशी के देखने थे, वो गम के दिखे क्योंकि कंगारूओं ने फाइनल मुकाबले में बाजी मारी और भारत का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया।