Sports
India vs england these 3 bowlers help india to defeat england in 3rd odi match jasprit bumrah to mohammad shami | Ind vs Eng, 3rd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में इन 3 भारतीय गेंदबाजों पर होगी नजर

1) जसप्रीत बुमराहभारतीय टीम के यॉर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजरें होंगी। पहले मुकाबले में उन्होंने जिस तरीके से प्रदर्शन किया था ठीक उसी अंदाज में तीसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को उनसे उम्मीदें होंगी। पहले वनडे में उन्होंने 6 विकेट निकालकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने दो विकेट निकाले थे। अब तीसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें
कोहली जैसे महान बल्लेबाज को फॉर्म में आने के लिए इतना समय नहीं लेना चाहिए- कपिल देव
2) मोहम्मद शमीभारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी उन तीन खिलाड़ियों में शामिल है जो इंग्लैंड को ऑल आउट करने में भारत की मदद कर सकते हैं। वनडे सीरीज के दौरान शमी ने भी अपनी लाइन और लेंथ से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। उन्होंने पहले मुकाबले में 3 विकेट लिए थे तो दूसरे मुकाबले में भी एक विकेट निकाला था। अगर वह पहले वनडे जैसा प्रदर्शन, तीसरे मुकाबले में भी दोहरा पाते हैं तो जरूर भारतीय टीम को इससे फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक