india vs west indies t20 series tilak verma breaks shreyas iyer record in t20 international series virat kohli | IND vs WI: तिलक वर्मा ने श्रेयस अय्यर को पछाड़ा तो विराट कोहली का ये खास रेकॉर्ड तोड़ने से चूके

नई दिल्लीPublished: Aug 13, 2023 09:08:43 pm
IND vs WI 5th T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जा रहा है। इस मैच में तिलक वर्मा ने 27 रन की धमाकेदार पारी खेलकर श्रेयस अय्यर का एक खास रेकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि वे विराट कोहली के एक बड़े रेकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए हैं।
तिलक वर्मा ने श्रेयस अय्यर को पछाड़ा, विराट कोहली का खास रेकॉर्ड तोड़ने से चूके।
IND vs WI 5th T20 : वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज पांचवां और आखिरी मुकाबला खेल रही है। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया के दोनों ओपनर महज 17 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर दो छक्के और 3 चौकों की मदद से 27 रन ही बनाए थे कि उन्हें रॉस्टन चेज ने अपना शिकार बना लिया। इस तरह उन्होंने श्रेयस अय्यर का एक रेकॉर्ड तोड़ दिया है तो वहीं विराट कोहली का खास रेकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हैं।