Sports

भारतीय क्रिकेटर का यूटर्न, जिस बोर्ड से लड़े और मांगी NOC, कभी ना खेलने की कसम खाई, अब उसी के पास लौटे

नई दिल्ली. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हनुमा विहारी ने यू-टर्न ले लिया है. 30 वर्षीय हनुमा विहारी ने जिस क्रिकेट बोर्ड (आंध्र) के खिलाफ मोर्चा खोला था और जिसके लिए कभी ना खेलने की कसमें खाई थीं, अब उसी के पास दोबारा लौट आए हैं. हनुमा विहारी ने कहा है कि कि वे अब आंध्र प्रदेश के लिए ही खेलते रहेंगे.

हनुमा विहारी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर आंध्रे के लिए ही खेलते रहने की जानकारी दी. उन्होंने टीडीपी नेता नारा लोकेश के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. हनुमा विहारी ने लिखा, ‘समर्थन करने के लिए शुक्रिया सर. मैं आंध्र क्रिकेट को आगे ले जाने को बेकरार हूं. मुझे यकीन है कि आंध्र क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित है.’

T20 World Cup: अफगानिस्तान को जो हल्के में लेता है, उसे जुर्माना भरना पड़ता है… बच के रहना साउथ अफ्रीका- बोले दिग्गज

हनुमा विहारी ने पिछले दिनों आंध्र क्रिकेट छोड़कर दूसरी टीम जॉइन करने के लिए एनओसी ले ली थी. आंध्र क्रिकेट बोर्ड पर एनओसी देने के लिए देरी करने का आरोप भी लगाया था. माना जा रहा है कि हनुमा विहारी मध्य प्रदेश के लिए खेलने की योजना बना रहे थे. लेकिन अब ये सब बातें इतिहास हो गई हैं. हनुमा अपनी पुरानी टीम के साथ ही बने रहने को तैयार हो गए हैं.

Thank you so much for your support sir.I’ll strive to take Andhra cricket forward.I’m sure the future of Andhra cricket is in safe hands. https://t.co/9iQS7CdkhI

— Hanuma vihari (@Hanumavihari) June 25, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj