indian pacer jasprit bumrah gave a big statement regarding england bazball cricket | इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की बैंड बजाएंगे बुमराह, बोले- ऐसे तो मैं विकेटों की झड़ी लगा दूंगा

नई दिल्लीPublished: Jan 23, 2024 05:03:58 pm
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से अधिक इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट शैली चर्चा का विषय बनी हुई है। भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने बैजबॉल क्रिकेट को लेकर कहा कि अगर वे तेजी से खेलेंगे तो मैं बिना थके विकेटों की झड़ी लगा सकता हूं।
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज से अधिक इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट शैली चर्चा का विषय बनी हुई है। भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने अपनी पीढ़ी के खिलाड़ियों से कहा है कि टेस्ट क्रिकेट किंग है। वह अपने विकेट लेने के कौशल और कला को विकसित करने के लिए टेस्ट क्रिकेट को श्रेय देते हैं। बुमराह ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को भविष्य में जीवित रहने का एक रास्ता जरूर मिलेगा, क्योंकि यह फॉर्मेट वर्तमान में फटाफट क्रिकेट के सामने संघर्ष कर रहा है। वहीं, उन्होंने इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट को लेकर कहा कि अगर वे तेजी से खेलेंगे तो मैं बिना थके विकेटों की झड़ी लगा सकता हूं।