भारत का दुश्मन नंबर-1, वर्ल्ड कप फाइनल, WTC Final के बाद पिंक बॉल टेस्ट में शतक, पता नहीं कहां की दुश्मनी निकाल रहा बैटर
नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल, WTC Final के बाद अब पिंक बॉल टेस्ट में शतक… ट्रैविस हेड ने जैसे भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कसम खा ली हो. एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब भारत वापसी की कोशिश में लगा था और उसे कामयाबी मिलती भी दिख रही थी, तब ट्रैविस हेड ने शतकीय पारी खेली. टेस्ट मैच की यह पारी ऐसी थी, जैसे वे वनडे मैच खेल रहे हों. उन्होंने अपना शतक 111 गेंद में पूरा किया, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. यह डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड भी है.
भारत के खिलाफ जब ट्रैविस हेड बैटिंग करने उतरे तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर103 रन था. भारत ने 4 ओवर के अंतराल में दो विकेट झटककर मैच में वापसी कर ली थी. अब मार्नस लैबुशेन और ट्रैविस हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया की आखिरी स्पेशलिस्ट जोड़ी सामने थी. एक विकेट और लेने का मतलब था कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श पर क्रीज पर आते. फिर विकेटकीपर एलेक्स कैरी और फिर टेल… लेकिन भारत की इस ख्वाहिश पर लैबुशेन और ट्रैविस हेड ने पानी फेर दिया. लैबुशेन (64) फिर भी अर्धशतक बनाकर लौट गए लेकिन ट्रैविस हेड ने शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को 300 रन के पार पहुंचा दिया.
ऑस्ट्रेलिया के बैटर ने खेलभावना ना दिखाई होती तो अंपायर आउट नहीं देता… बुमराह ने सम्मान में बजाई ताली
19 नवंबर को 2023 में छीना था वर्ल्ड कपट्रैविस हेड भारत के खिलाफ अक्सर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. खासकर बड़े मैचों में. जैसे कि उन्होंने 19 नवंबर 2023 को आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में शतकीय पारी खेली थी. ट्रैविस हेड ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ 137 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया था. भारत अपने घर में खेलकर भी फाइनल हार गया था.
साल 2023 में ही जून के महीने में ट्रैविस हेड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के खिलाफ शतक लगाया था. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के 163 रन की पारी की बदौलत भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी जीत ली थी.
पिंक बॉल टेस्ट में सबसे तेज शतकट्रैविस हेड ने एडिलेड में 111 गेंद में शतक बनाकर डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंद में शतक जमाया था. पिंक बॉल टेस्ट में सबसे तेज शतक की लिस्ट में पहले तीन नंबर पर एक ही नाम है. ट्रैविस हेड वेस्टइंडीज के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में ही 125 गेंद में शतक ठोक चुके हैं.
Tags: India vs Australia, Travis Head, World cup 2023, WTC Final
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 14:03 IST