Intriguing moon water source found in glass beads from impacts | चांद की सतह पर बिखरे कांच के बेशुमार मोतियों में है अरबों टन पानी, चीन के वैज्ञानिकों का दावा
जयपुरPublished: Mar 29, 2023 01:02:59 am
नई खोज : पृथ्वी के उपग्रह पर इंसानी गतिविधियों के लिए बहुमूल्य संसाधन
चांद की सतह पर बिखरे कांच के बेशुमार मोतियों में है अरबों टन पानी, चीन के वैज्ञानिकों का दावा
बीजिंग. चीन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने चांद पर अरबों टन पानी की खोज की है। यह चांद की सतह पर बिखरे कांच के बेशुमार छोटे-छोटे मोतियों में कैद है। यह चांद पर भविष्य की इंसानी गतिविधियों के लिए बहुमूल्य संसाधन का संभावित भंडार साबित हो सकता है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, 2020 में चीन के रोबोटिक चेंग-5 (Chang’e-5) मिशन के दौरान धरती पर लाई गई चांद की मिट्टी की जांच से पता चला है कि कांच के इन गोलों के भीतर पानी के अणु मौजूद हैं। गोले चांद की सतह पर सौर हवा की क्रिया के माध्यम से बनते हैं। नेचर जियोसाइंस में प्रकाशित शोध के सह-लेखक और प्लैनेटरी साइंटिस्ट सेन हू ने कहा, चांद पर अंतरिक्ष से लगातार बमबारी होती रहती है। छोटे-बड़े एस्टेरॉइड गिरते रहते हैं। हाई-एनर्जी फ्लैश-हीटिंग घटनाएं ग्लास बीड्स (कांच के मोती) का उत्पादन करती हैं। सेन हू के मुताबिक इन कांच के मोतियों को गर्म कर उनमें जमा पानी हासिल किया जा सकता है।